November 23, 2024

गणेश चतुर्थी महोत्सव 10 सितम्बर से – कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से होगा पालन।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना श्री गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का महोत्सव कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मनाया जायेगा। यह 10 दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 10 सितंबर से प्रारंभ होगा। श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार प्रशासनिक तथा अन्य व्यवस्थाएं करने के संबंध में आज मंदिर परिसर में बने सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर प्रशासक एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था, सेनेटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था, विद्युत साज-सज्जा आदि के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि महोत्सव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जायेगा। बैठक में मुख्य वरिष्ठ पुजारी मोहन भट्ट एवं अशोक भट्ट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी, डीएसपी यातयात, एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा, अपर आयुक्त नगर निगम श्री वीरभद्र शर्मा, प्रबंधक श्री प्रकाश दुबे, भक्त मंडल के सदस्य श्री अरविंद बागड़ी, श्री गोविंद पाटीदार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवान श्री गणेश जी महाराज का पंचामृत से स्नान कराकर मोतियों एवं ज्वैलरी से श्रृंगार करके स्वर्ण मुकुट धारण कराए जाएंगे। गणेश चतुर्थी पर सुबह 10:30 बजे कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री मनीष सिंह ध्वज पूजन करेगें। 51 हजार मोदक का भोग लगेगा। दस दिनो तक अलग-अलग तरह से भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। प्रतिदनि भजन होंगे, यह भजन मंचीय रूप से नहीं होगा। भजन सिर्फ दर्शन करने वाले कतारबद्ध श्रद्धालु सुन पायेंगे। किसी को भी रुकने नही दिया जायेगा, दर्शन करके श्रद्धालु आगे बढ़ते जायेंगे। सभी को मास्क लगाना आवश्यक होगा। सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी मंदिर परिसर में की जायेगी।

Written by XT Correspondent