बैतूल। टीचर्स के तबादले से नाराज स्कूली बच्चों ने पूरे गांव को अपने लेकर जबर्दस्त विरोध दर्ज कराया। स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में ‘गांव वालों हमारी मदद करो’ के प्ले कार्ड लेकर रैली निकाली। तबादले निरस्त करने की मांग को लेकर नाराज बच्चों औऱ पालकों ने स्कूल पर ताला जड दिया।
मामला भैसदेही विकासखंड के मालेगाव के हाई स्कूल का है। यहां वर्षो से गणित और विज्ञान विषय का अध्यापन करवा रहे दो शिक्षकों का हाल ही में तबादला कर दिया गया। इससे नाराज छात्र-छात्राओं ने पालकों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर के नाम लिखा हुआ ज्ञापन सौंपा।
पालकों का आरोप है कि शिक्षकों के हुए इन तबादलों के पीछे गांव के कुछ छुटभैया नेता हैं। जो अपनी पुरानी शत्रुता टीचरों के तबादले करके निकाल रहे हैं।
इस मामले में ब्लाक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षकों के तबादले एक प्रक्रिया के तहत किये गए है। उनके स्थान पर दूसरे शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। बच्ची को समझाइश देने के लिए कहा गया है।
ग्रामीणों की माने तो हाई स्कूल मालेगाँव में विगत 17 वर्षों से विज्ञान एवं गणित के शिक्षक क्रमशः यशवंत देशमुख तथा सहदेव लोखण्डे पदस्थ थे। इन्हीं शिक्षकों की वजह से कई पालकों ने अपने बच्चों को गणित और विज्ञान संकाय में प्रवेश दिलाया था। इन शिक्षकों के पढ़ाने की पद्धति से जहां छात्र-छात्राएं भी प्रभावित थे। वहीं इनके विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी अच्छे थे।