November 14, 2024

सीबीआई जांच का कनेक्शन उज्जैन,मौत से दो माह पहले गोपनीय रूप से आए थे महंत नरेंद्र गिरी।

एक्सपोज़ टुडे,प्रयागराज/उज्जैन।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत की सीबीआई जांच उज्जैन से भी जुड़ रही है। दो माह पहले गोपनीय रूप से महंत नरेंद्र गिरी उज्जैन भी आए थे इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी गई।

महंत नरेंद्र गिरी ने उज्जैन सिंहस्थ के मास्टर प्लान को लेकर कई आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके दस्तावेज सीबीआई तलब कर रही है।

एक्सपोज़ टुडे की पड़ताल में सामने आया महंत गिरी ने सिंहस्थ मास्टर प्लान में इंदौर उन्हेल रोड बायपास की ज़मीनों को सिंहस्थ क्षेत्र से मुक्त करने के लिए आपत्ति लगाई थी। यह मामला राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। इसके दस्तावेज भी सीबीआई जांच में शामिल किए गए है।
अखाड़ा परिषद का कार्यालय उज्जैन में नील गंगा सिंहस्थ पड़ाव स्थल पर भी है। नरेंद्र गिरी यहाँ आ चुके है।
सीबीआई उन सभी पहलुओं को बारीकी से देख रही जिनका संबंध महंत की मौत से हो सकता है।

Written by XT Correspondent