November 29, 2024

फांसी पर तड़पते युवक को पुलिस ने बचाया, सीएम ने की तारीफ

बैतूल। बैतूल कोतवाली क्षेत्र के देशबंधु वार्ड में एक युवक द्वारा आत्महत्या के लिए फांसी लगाए जाने के दौरान कोतवाली के पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता का परिचय देते हुए इस युवक को बचाने के प्रयासों की सीएम कमलनाथ ने तारीफ की है। बुधवार को एक ट्वीट के जरिए सीएम कमलनाथ ने बैतूल कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की तत्परता व प्रयास से युवक की जान बची। कर्तव्यनिष्ठा से परिपूर्ण एक युवक की जान बचाने का यह कार्य प्रशंसनीय व प्रेरक है।

गौरतलब है कि बैतूल कोतवाली क्षेत्र के देशबंधु वार्ड में एक युवक गणेश पांसे (24) ने शराब के नशे में अपने घर में फांसी लगा ली थी लेकिन तभी मौके पर सूचना मिलने के बाद कोतवाली क्षेत्र के एसआई अशोक बघेल, आरक्षक संतोष मर्सकाले, सैनिक श्यामलाल पहुंच गए । पुलिसकर्मियों ने युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर तत्काल उसकी हार्ट पंपिंग की और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वर्तमान में युवक जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।

हार्ट पंपिंग कर 200 मीटर तक दौड़ा सैनिक

कोतवाली थाना क्षेत्र के टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि युवक गणेश जब घर में फांसी लगा रहा था तो उस दौरान उसकी मां कोतवाली में आई और तुरंत सूचना मिलने के बाद एसआई अशोक बघेल अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचे और वहां युवक द्वारा फांसी लगाई जाने के बाद उसके शरीर में हलचल होने पर सैनिक श्यामलाल ने युवक का फंदा उसके गले से निकालकर नीचे उतारा। इसके बाद युवक के हार्ट को पंपिंग दी और युवक को तुरंत अस्पताल ले गए और उसकी जान बच गई।

Written by XT Correspondent