November 21, 2024

इंदौर के सांसद पर हो गई पुलिस कारवाई।

एक्सपोज़ टुडे,खंडवा।

इंदौर के सांसद लालवानी की कार का खंडवा पुलिस ने १५०० रूपये का चालान काट दिया l पुलिस कार्यवाही से नाराज लालवानी बाद में कार्यकर्ता की बाईक  कर रवाना हुए l वे यहा उपचुनाव के लेकर आये हुए थे।
जानकारी के अनुसार  आचार संहिता के पालन में लापरवाही बतरने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उनकी गाड़ी में हूटर और नेमप्लेट लगी थी। इसके अलावा गाड़ी नो एंट्री में भी खड़ी थी। इसके बाद आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए ट्रैफिक इंचार्ज ने 1500 रुपए का चालान काटा। कार्रवाई होने पर लालवानी भाजपा पदाधिकारी की बाइक पर बैठकर चले गए।

घटना सोमवार को केवलराम चौराहे पर हुई। यहां इंदौर सांसद शंकर लालवानी कार से आए हुए थे। कार चौराहे के पास खड़ी थी। इसमें नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था। इसके साथ ही सायरन के लिए कार के उपर हूटर लगे हुए थे।

यह देखकर यातायात पुलिस ने पहले को कार के व्हील में लॉक लगा दिया। इसके बाद जब सांसद लालवानी कार में सवार होकर जाने लगे तो सूबेदार देवेंद्र सिंह परिहार ने उनके ड्रायवर को रोकते हुए आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी।

इसके बाद उन्होंने हूटर और नेम प्लेट लगाने पर कार का चालान काट दिया। जिले में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में किसी भी राजनैतिक दलों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के वाहनों पर पदनाम लिखी हुई नंबर प्लेट लगाना प्रतिबंधित है।

Written by XT Correspondent