April 18, 2025

एयरपोर्ट पर चला हाई वॉल्टेज ड्रामा ख़त्म, प्रशासन को राहुल गांधी की बात मानना पड़ी,खुद की कार से गए लखीमपुर।

एक्सपोज़ टुडे,लखनऊ।

लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के साथ पहुंचे। वे अपनी निजी गाड़ी से लखीमपुर जाना चाह रहे थे जहां किसानों को कुचल कर मारा गया है। उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा उन्हें बाहर नहीं जाने दिया रहा था। शर्त रखी है कि राज्य सरकार की गाड़ी से यात्रा करें, लेकिन राहुल गांधी अपनी कार से जाना चाहते हैं। राहुल के साथ छत्तीसगढ व पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। प्रशासन का कहना था की पुलिस की गाड़ी में उन्हें ले जाएंगे। राहुल का कहना है हम हमारी गाड़ी से जाएँगे। इस को लेकर बहस शुरू हो गई। अंत में उप्र सरकार ने राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की अनुमति दी। फिर हाई वॉल्टेज ड्रामा ख़त्म हुआ।

Written by XT Correspondent