जगदीश परमार,एक्सपोज़ टुडे, उज्जैन/इंदौर।
वेयरहाउस में रखें सरकारी गेहूं की अफरा तफरी और चोरी का मामला सामने आया है ऐसे में प्रशासन की तरफ से इंदौर निवासी वेयरहाउस के मालिक भूपेंद्र पिता अतुल वर्मा के खिलाफ पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
चोर बाजारी अधिनियम के तहत भूपेंद्र वर्मा को 3 महीने केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।
वेयरहाउस में भंडारी 55645 बोरी से लगभग 3 से 4 किलो गेहूं के हिसाब से 1926 क्विंटल गेहूं की चोरी होना बताया गया अफरा तफरी सामने आई इसकी कीमत लगभग ₹4000000 से अधिक बताई जा रही है।
ऐसे पकड़ी गई चोरी।
एफसीआई के राजस्थान के गोदाम के लिए जब यहां से गेहूं के बोरिया पहुंचाई जा रही थी उस दौरान ट्रक लोड करने से पहले बोरियों का वजन किया जा रहा था तब प्रत्येक बोरी 50 किलो की वजह 46 और 47 किलो आ रहा था तब वहां से इसके निर्यात पर रोक लगा दी और संबंधित अधिकारियों ने कलेक्टर आशीष सिंह को शिकायत की।
कलेक्टर द्वारा गठित खाद्य विभाग मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन तथा नापतोल विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त दल ने इस वेयरहाउस पर जांच की तो वास्तविकता में बोरियों का वजन 46 और 47 किलो आ रहा था।
भंडारी गेहूं का लेखा-जोखा भी मौके पर नहीं पाया गया था इसके अलावा कम पाए गेहूं की राशि की वसूली और वेयरहाउस को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जा रही है।
जिला आपूर्ति नियंत्रण एम एल मारु ने बताया कि वर्ष 2021 और भाई मैं समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं के लिए पिंगलेश्वर स्थित हरसिद्धि वेयरहाउस को खरीदी और भंडारण केंद्र बनाया था ऐसे में यहां पंजीकृत किसानों से गेहूं खुलवाने से लेकर उसे भंडारी रखने तक की जवाबदारी वेयरहाउस मालिक की थी यहां 5050 किलो भर्ती गेहूं की कुल 55645 बोरी रखी गई थी इन का कुल वजन 27822 दशमलव 15 क्विंटल था।