November 24, 2024

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष पांडे और लवकुश गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे,लखनऊ।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर तीन हत्यारोपियों की भूमिका को चिह्नित किया गया है। कहा कि दुर्भाग्य से तीनों की मौत हो चुकी है। मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है, लेकिन आशीष को पूछताछ के लिए समन भेजा जा रहा है।

आईजी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस लाइंस में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही है, उसमें एक लवकुश गृह राज्यमंत्री के गांव बनवीरपुर का रहने वाला है। हिरासत में दूसरा युवक आशीष पांडेय भी लवकुश का साथी है।

इन दोनों के नाम तीन अक्तूबर को घटना में मारे गए शुभम मिश्रा के पिता विजय मिश्रा की ओर से तिकुनिया पुलिस को दी तहरीर में शामिल किए गए थे, जिसमें बताया गया है कि लवकुश और आशीष पांडेय घटनास्थल पर मौजूद थे, जब कुछ किसान लाठी और तलवार से शुभम और हरिओम को मार रहे थे।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है, जिनसे मिले तथ्यों के आधार पर आईजी लक्ष्मी सिंह ने किसानों की मौत के दोषियों की भूमिका चिह्नित करने का दावा किया है।

Written by XT Correspondent