November 24, 2024

मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग खोलेगी ब्लाइंड मर्डर, उज्जैन से जुड़े घटना के तार।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।

थाना बाणगंगा क्षेत्र के पोलो ग्राउंड में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा मृतक आकाश के मोबाइल में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग से हो सकता है।

हत्या के तार उज्जैन से जुड़ने की बात सामने आई है। कर्ज को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने उज्जैन के दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

वाल्मिकी नगर में रहने वाला आकाश पिता यशवंत मिड़किया पत्नी वर्तिका को देवास जाने वाली बस में बैठाकर वापस लौट रहा था, तब बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित भागीरथपुरा इलाके के पोलो ग्राउंड बिजली कंपनी के ऑफिस के पास अज्ञात बदमाशों ने आकाश को रोका और उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी, वह कुछ समय पाता इससे पहले ही बदमाशों ने चाकूओं से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक आकाश इंदौर में रहकर शेयर मार्केंट का काम करता था। शेयर मार्केट का काम करने वाले आकाश के मोबाइल से ऐसी कई रिकॉर्डिंग पुलिस को मिली हैं, जिनमें लेन-देन का जिक्र है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि घटना के 5 मिनट पहले ही पति से उसकी बात हुई थी। उनसे मामा का नंबर लिया था और कहां था कि उनका बर्थडे है, हम उन्हें बधाई तो दे दें।

बताया जाता है कि मृतक आकाश उज्जैन के फाजलपुरा क्षेत्र का रहने वाला था, यहां रहने के दौरान उस पर 15 लाख का कर्ज हो गया था, जिससे परेशान होकर वह अपनी पत्नी के साथ लगभग डेढ़ साल पहले इंदौर रहने चला गया था और वहां पर शेयर मार्केंट कारोबारी का काम करने लगा था। सूत्रों की माने तो उज्जैन में उस पर लगभग 15 लाख रूपए का कर्ज था, जिसे लेकर कर्जदार उसे काफी परेशान करने लगे थे।

मृतक आकाश की पत्नी वर्तिका देवास के अमलतास अस्पताल में एचआर का कार्य करती है, जिसे वह प्रतिदिन छोड़ने के लिए बस स्टैंड तक जाता था। संभवना जताई जा रही है कि बदमाशों को पूरी जानकारी थी कि वह कब अपनी पत्नी को छोड़ने जाता है। किस रास्ते से जाता है और किस रास्ते से आता है, यहीं कारण है कि बदमाशों ने वारदात को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया।

Written by XT Correspondent