एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
थाना एमआईजी को सूचना मिली प्रेस काम्प्लेक्स के पीछे खण्डहर इन्दौर कुछ असामाजिक तत्व एकत्रित होकर नशे की हलात में डकैती की योजना वनाने की सूचना प्राप्त हुई है जिस पर से थाना प्रभारी एमआईजी ने दो पार्टिया वनाकर सभी को तैयार कर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर रवाना हुए ।
जहा पर दीवारो की आड का सहारा लेकर दीवार के पीछे खडे होकर सुना तो 06 लोग घेरा वनाकर बीडी सिगरेट पीते हुए आपस मे लोट्स शोरूम पर डाका डालने की बातचीत कर रहे थे कि चलो लोट्स शोरूम प धावा वोलकर लूट लेना है वहा पर बहुत माल मिलेगा।
उक्त बदमाशो को दोनो पुलिस पार्टियो द्वारा पकडा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम 1.लक्की पिता राजू कुशवाह उम्र 23 साल नि- 7/1 देव नगर इन्दौर 2. रजत उर्फ नेता पिता संतोष प्रजापति उम्र 24 साल नि- 1/1 देवनगर इन्दौर 3. वरूण पिता श्याम कुशवाह उम्र 24 साल नि- 55/2 पांचू कुम्हार की चाल इन्दौर 4. राहुल पिता छोटेलाल बौरासी उम्र 30 साल नि- 154/4 देवनगर इन्दौर 5. शुभम पिता गिरजाशंकर तिवारी उम्र 21 साल नि- 272/2 नेहरु नगर इन्दौर 6. धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल जाटव उम्र 20 साल नि- 463 बेकरी गली इन्दौर का होना बताया उक्त आरोपीगणो की तलाशी लेते लक्की के पास से एक देशी कट्टा , रजत प्रजापति से एक सरिया की सब्बल , वरूण के पास से एक चाकू , राहुल बौरासी के पास से एक चाकू , शुभम तिवारी के पास से एक पेचकश , धर्मेन्द्र जाटव के पास से एक लोहे का सरिया , एक टार्च , एक माचिस आरोपीगण डकैती की योजना बनाते हुए हथियारो से लैस पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्द थाना एमआईजी पर अपराध क्रमांक 750/2021 धारा 399,402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर 06 आरोपीयो को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय पेश किया गया ।
भूमिका- उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा , उनि सुरेन्द्र सिंह , सउनि मुनेन्द्र सिंह कुशवाह , प्रआर 3081 गोपाल मीणा , आर 3516 नीरज कोरी , आर 957 आनन्द ,आर 3021 गोविन्द , आर 3431 राघवेन्द्र , , आर 641 मुकेश दुवे , आर 2133 जिनेन्द्र आर 2483 विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।