November 21, 2024

पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट में एक्शन ऑनलाईन फन गेम एप्प से सट्टा चला रहे 4 सटोरिए लाखों रूपए के साथ पुलिस की गिरफ़्त में।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
तेजाजीनगर पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि लिम्बोदी गेट के पास कुल 04 लोग ऑनलाईन एप पर रुपयो की हार जीत का दाव लगा कर , आनलाईन सट्टा खेल रहे है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर दबिस दी जाकर आरोपियान रुपसिंह उर्फ रुपा पिता उमराव सिंर उम्र 40 निवासी कैलोद करताल इंदौर , सुभाष जाटव पिता मुकेश जाटव उम्र 35 साल निवासी निहालपुर मुंडी थाना राजेन्द्रनगर , गजेन्द्र मकवाना पिता मोहनलाल मकवाना उम्र 40 साल निवासी 239 हरिओम नगर थाना चंदननगर इंदौर एवं सिध्दार्थ शर्मा पिता बृजकिशोर शर्मा उम्र 30 साल निवासी सुरजगंज एमजीएम कालेज के पास इटारसी जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 42400 रुपये नगदी , 04 मोबाईल फोन तथा 04 मोटरसाईकल , एक बैग जप्त कुल कीमती करीबन 3,00,000 रुपये, एक हिसाब की डायरी जिसमे लाखो रूपये के लेनदेन का हिसाब है, बरामद किये गये है ।
उपरोक्त घटना पर आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 647/2021 धारा 4 (अ) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट , 109 भादवि का पंजीबध्द किया गया है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले मुख्य सरगना तथा अन्य संलिप्त लोगों के संबंध में पुछताछ करने पर राहुल चौरसिया नि.सिल्वर ओक्स कालोनी अन्नपूर्णा रोड इन्दौर के बारे में बताया है, कि उक्त आनलाईन सट्टा राहुल चौरसिया व्दारा संचालित कराया जा रहा हैं,जिसे हिसाब किताब के कलेक्शन का रूपया दिया जाता है, प्रकरण में राहुल चौरसिया को नामजद आरोपी बनाया गया हैं, जिसकी गिरफ्तारी प्रकरण में की जाकर पूछताछ बाद आनलाईन सट्टा संचालित करने वाले अन्य के विरूध्द भी कार्यवाही की जावेगी ,आऱोपियों से पूछताछ जारी हैं ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा ,उनि विकाश शर्मा ,प्रआर मनोज दुबे , प्रआर देवेन्द्र परिहार, आर अंकित भदोरिया ,आर. कृष्णचन्द्र शर्मा, आर.गोविदां, आर. गजेन्द्र सिंह ,आर. सुरेश नाथ, आर. (चालक) मुकेश मावी की सराहनीय भूमिका रही ।

Written by XT Correspondent