एक्सपोज़ टुडे,खंडवा।
नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर चार लोग ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया है। मामला खंडवा जिले का है।
रेलवे पुलिस के अनुसार वाराणसी एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन में 22 अक्टूबर को यात्रा के दौरान कृष्णकांत पटेल के साथ नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी की थी।
इस मामले में आरपीएफ आरक्षक संदीप तिवारी, एक न्यूज चैनल में कार्यरत सचिन राव, पूर्व पार्षद नरेंद्र वर्मा और एक बिल्डर वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। यह चारों आरोपी जबलपुर निवासी है।
पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी पेशे से व्यापारी कृष्णकांत की गतिविधियों की रेकी कर रहे थे। यात्रा के दौरान इन आरोपियों ने क्राइम ब्रांच में पुलिस बताकर गांजे में फंसाने की धमकी देकर उसके पास से करीब साढ़े तीन लाख रुपये लेकर चल दिये थे। पुलिस ने इन आरोपियों से तीन लाख चालीस हजार रुपये बरामद कर लिया है।