April 19, 2025

GST अफ़सर को ई.ओ.डब्ल्यू. ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रेप।

एक्सपोज़ टुडे,रीवा।
ई.ओ.डब्ल्यू. (इकॉनॉमिक एफेंस विंग) ने जीएसटी अफ़सर निशांत सागर को उनके ऑफिस भारत सरकार वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग कार्यालय अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं के. उ. शुल्क रेंज-। रीवा एचआईजी – ।।-60 सेफ्टी दीनदयाल धाम में 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है ।

सोने चांदी के व्यवसायी नीरज सोनी ने इओडब्ल्यू में शिकायत की थी कि उसका कैलाश ज्वेलर्स के नाम से शिल्पी प्लाजा में दुकान है कुछ समय से जीएसटी सुपरिटेंडेंट निशांत सागर द्वारा दुकान पर आकर धमकी दी जा रही थी कि तुम्हारी 50लाख रुपए की रिकवरी निकालेंगे नहीं तो 2 लाख की रिश्वत दो। नीरज सोनी ने इस रिश्वत की मांग के संबंध में शिकायत इ.ओ.डब्लू. रीवा के एसपी वीरेंद्र जैन को की । एसपी जैन ने टीआई प्रवीण चतुर्वेदी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

पहली किस्त ₹50 हज़ार देना तय हुआ और जैसे ही आरोपी के द्वारा ₹50 हज़ार की राशि रिश्वत के तौर पर ली गई, ई.ओ.डब्ल्यू. की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से ₹50 हज़ार रूपए रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।

Written by XT Correspondent