April 18, 2025

इंदौर में पकड़ाया मुंबई के व्यापारी से लाखों का सोना।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मुंबई के व्यापारी को 33 लाख 81 हज़ार रूपए के सोने के साथ गिरफ़्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की प्लेट फार्म नंबर 4 पर एक व्यक्ति बेग लिए खड़ा है उसके बेग में सोना और ज़ेवरात रखे हैं। पुलिस ने उससे पूछताछ करना शुरू की तो उसने अपना नाम दिल ख़ुश पिता बाबूलाल जैन निवासी महावीर हाइटस लालबाग मुंबई बताया। पुलिस ने उसके बेग की तलाशी ली तो उसमें क़रीब 724 ग्राम सोने के ज़ेवरात तथा सोना कुल क़ीमत 33 लाख 81 हज़ार 585 रूपए ज़ब्त कर व्यापारी को गिरफ़्तार कर लिया है। व्यापारी ज़ब्त सोने के बिल या दस्तावेज पेश नहीं कर सका इस पर जीआरपी द्वारा जीएसटी विभाग को सूचना दे दी गई है।

Written by XT Correspondent