November 21, 2024

इंदौर के इंटर स्टेट तस्करों का गिरोह 25 लाख के डीज़ल के साथ पकड़ाया।छत्तीसगढ़ से तस्करी कर बेचते थे।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर के डीज़ल का इंटर स्टेट तस्कर गिरोह छत्तीसगढ़ से लाखों रूपए का डीज़ल तस्करी कर लाकर राजस्थान पासिंग टैंकर से धार ज़िले में बेच रहे थे। धार पुलिस ने आरोपियों को लाखों रूपए के डीज़ल और दो टैंकर के साथ धरदबोचा है।

धार पुलिस ने डीज़ल की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह इंदौर का है और छत्तीसगढ़ से बड़े टैंकर का डीज़ल छोटे में डाल कर तस्करी करता था।

धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह को इंदौर के डीज़ल तस्करों के बारे में सूचना मिली थी की यह लोग इंदौर से धार डीज़ल ला कर बेच रहे हैं। एसपी सिंह ने टीआई सरदारपुर अभिनव शुक्ला को को कारवाई करने के लिए कहा।

पुलिस ने तहक़ीक़ात में बडवेली (सरदारपुर) में डीज़ल तस्कर रफ़ीक जुम्मा खान निवासी खजराना इंदौर, अजय बंसीलाल चौधरी गारी पीपलिया को पकड़ा । इन दोनों ने खुलासा किया की ये बालौद के मगचुआ सरजूराम इमलूराम गौता गौड़,मनीष कलराम, कोमल गौड बालौद छत्तीसगढ़ अश्विन,विजय खोमरे निवासी देलका खंड,राजनंद गाँव छत्तीसगढ़ के टैंकर RJ/09 GB8504 से डीज़ल मध्यप्रदेश के टैंकर MP 43 G 7615 में लाकर धार ज़िले में बेचते थे। दोनों टैंकरों से 25 लाख रूपए का डीज़ल पकड़ा है।

बड़े टैंकर से 20 लाख और छोटे से साढ़े तीन लाख रूपए से ज़्यादा का डीज़ल और दोनों टैंकर ज़ब्त किए हैं। तस्करी में पकड़ाया छत्तीसगढ़ का टैंकर राजस्थान आरटीओ में रजिस्टर्ड है। यह चोरी का तो नहीं है इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

Written by XT Correspondent