एक्सपोज़ टुडे मंदसौर।
प्रशासन ने करोड़ों रूपए की बेशक़ीमती ज़मीन अतिक्रमण से छुड़वा कर अतिक्रमण ज़मींदोज़ कर दिया है।
मंदसौर ज़िले में कृषि उपज मंडी के सामने नाले की 8000 स्क्वेयर फीट शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गये शो रूम पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई जमीन की कीमत आठ करोड़ हैं। यहां शो रूम के आसपास भी मिले अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। तहसीलदार का कहना है कि अभियान में जहां भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से उसे चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
शनिवार सुबह 10 बजे तहसीलदार मुकेश सोनी प्रशासन की टीम एवं पुलिस बल के सामने कृषि उपज मंडी के सामने पहुंचे। यहां पर फखरूद्दीन बोहरा द्वारा नाले की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर अवैध तरीके से दुकानों का अवैध निर्माण किया गया था। यहां पर शो रूम संचालित हो रहा था। अधिकारियों के अनुसार यहां पर शो रूम के अवैध हिस्से को तोड़ा गया, चार पक्की दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया।
इस कार्रवाई के दौरान कुल आठ हजार स्क्वायर फीट भूमि पर से अवैध अतिक्रमण करवाते हुए आठ करोड़ की जमीन को मुक्त करवाया गया। कृषि उपज मंडी के सामने शासकीय भूमि पर इतना बड़ा अवैध निर्माण हुआ तब क्षेत्र के पटवारी ने ध्यान नहीं दिया, इस पर भी वरिष्ठ अधिकारियों को गौर करना चाहिए।
तहसीलदार मुकेश सोनी ने बताया कि यहां पर फखरूद्दीन बोहरा द्वारा यहां पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया गया था। वहीं आसपास गुमटी संचालकों एवं अन्य लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस बल भी मौजूद रहा।
ज़मीन मुक्त कराई है।
कृषि उपज मंडी के सामने शासकीय नाले पर दुकानें बनाई गई थी। चिन्हाकिंत कर आदेश पारित किया गया। करीब 8000 स्क्वेयर फीट शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया है। अन्य जगह भी जहां पर अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा।
-मुकेश सोनी, तहसीलदार, मंदसौर