एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर सायबर सेल द्वारा नाबालिग बच्चियो को फेसबुक पर फ्रेंडशीप कर अश्लील मैसेज/चेट कर उन्हे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करने वाला राजस्थान का युवक गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही आरोपी भूमिगत हो गया था जिसे मुम्बई में लोवर परेल क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया।
आरोपी का नाम प्रेम रावल उम्र 35 वर्ष नि. बाबू का वास, थाना तखतगढ़ जिला पाली राजस्थान है जो कक्षा 8 वी तक साक्षर है।
शंका है कि कई अन्य नाबालिक पीडिताओ के साथ भी आरोपी द्वारा इसी तरह की आनलाईन हरकतें की गई है।
राज्य सायबर सेल इंदौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह व्दारा बताया गया कि नाबालिग पीड़िता की दादी व्दारा शिकायत की गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पोती से फेसबुक पर दोस्ती करने के उपरांत मैसेंजर पर अश्लील सामग्री लगातार भेजी गई व अश्लील चेटिंग कर पीड़िता व्दारा जवाब नही देने पर बदनाम करने की धमकी दी गई, साथ ही वाट्सअप ग्रुप पर पीड़िता के संबंध में अश्लील जानकारी व मोबाईल नंबर प्रसारित किया गया।
रिपोर्ट पर राज्य सायबर उच्च तकनिकी थाना भोपाल पर अपराध क्रं. 44/2021 धारा 67(ए) 67(बी) आई.टी एक्ट व 11(।।), (।।।), (iv) /11 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
अपराध का अनुसंधान उप पुलिस अधीक्षक, सृष्टि भार्गव, राज्य सायबर जोनल कार्यालय इंदौर को सौपा गया, अज्ञात आरोपी की पतारसी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक एंड्राईड मोबाईल हेण्डसेट व सिमें जप्त की गई।
उक्त अपराध की विवेचना में सृष्टि भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक रामसुमेर तिवारी, आरक्षक आशीष शुक्ला व आरक्षक विनिता त्रिपाठी की भूमिका रही।