November 22, 2024

फर्जी शादी फिर धोखाधड़ी, लुटेरी दुल्हन की पुलिस को तलाश।

एक्सपोज़ टुडे, रतलाम।

पहले शादी की फिर दुल्हे के साथ ही कर दी लूट और दुल्हन हो गई फ़रार। लुटेरी दुल्हन गिरोह द्वारा आलोट में एक युवक की युवती से फर्जी शादी कराकर डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामला सामने आया है। पुलिस ने कथित नकली दुल्हन सहित पांच आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करने का प्रकरण दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया है वहीं  पुलिस नकली दुल्हन सहित तीन आरोपितों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय कालूसिंह पुत्र प्यारजी डांगी निवासी ग्राम आबूपुरा थाना ताल ने एसपी गौरव तिवारी को शिकायत की थी कि परिचित कालूसिंह निवासी ग्राम ससुनेर हालमुकाम ग्राम धनगांव जिला खंडवा के माध्यम से उसकी पहचान आरोपित पवन पुत्र हुकुमसिंह निवासी ग्राम सीरपुर तहसील खालवा जिला खंडवा से हुई थी। उसने पवन से यह कहकर किसी लड़की से शादी कराने के लिए कहा था कि उसकी पत्नी का निधन हो चुका है।

इस पर पवन ने कहा था कि उसके परिवार में एक युवती है जिससे उसकी शादी करवा सकता है। उसे दस हजार रुपये भेज। उसने 25 अगस्त 2021 को पवन के बैंक खाते में दस हजार रुपये भेजे। पवन 27 अगस्त को अपने साथ रिश्तेदार बनाकर दुल्हन बबीता उर्फ संध्या पुत्र छोटेलाल ठाकुर निवासी ग्राम दामजीपुरा जिला बैतुल, भूरा उर्फ मुकेश, दुर्गाबाई उर्फ कालीबाई व जसवंतसिंह निवासी ग्राम रजूर को लेकर आलोट के अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा।

वहां से उसने फोन कर बताया कि वह दुल्हन व रिश्तेदार लेकर आया है, मंगलसूत्र व डेढ़ लाख रुपये लेकर मंदिर आ जाओ। शादी की रस्म आज ही करना है। वह साथी मोहनलाल, गोपालसिंह व जीतू को लेकर मंदिर पर पहुंचा। उसने 250 ग्राम वजनी चांदी की पायजब दुल्हन को दी। पवन व उसके साथियों ने बबीता उर्फ संध्या से उसकी शादी कराई। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई व मंगलसूत्र बबीता को पहनाकर शादी की रस्म अदा की। शादी कराने के बदले पवन व उसके साथियों ने उससे डेढ़ लाख रुपये लिए।

पंद्रह दिन बाद दुल्हन को ले गए

शादी की रस्म खत्म होने के बाद कालूसिंह संध्या को लेकर घर पहुंचा। शाम को बबीता ने बीमारी का बहाना बनाया व जमीन पर लोटने लगी। वह बीमारी का बहाना बनाकर मां के पास जाकर सोती थी। पंद्रह दिन बाद 12 सितंबर को पवन व उसके साथी आलोट पहुंचे। पवन ने कालूसिंह को फोन कर कहा कि आलोट के शंकर मंदिर आओ अभिषेक कराना है। अभिषेक कराने से बबीता ठीक हो जाएगी।

वह बबीता को लेकर मंदिर पहुंचा तो पवन व उसके साथियों ने कहा कि बाजार से अभिषेक सामग्री लाओ। वह बबीता को उनके पास छोड़कर सामग्री खरीदने गया। आधे घंटे बाद वापस मंदिर पहुंचा तो पता चला कि वे बबीता को लेकर भाग गए है। फोन लगाने पर पवन व उसके साथियों से संपर्क नहीं हुआ। बाद में पवन से एक-दो बार बात हुई तो वह बबीता को उसके घर लाकर छोड़ने का आश्वासन देता रहा। बाद में एक दिन पवन ने कहा कि बबीता नहीं आएगी, तेरे से जो करना है कर लेना।

गिरफ्तार आरोपित 14 तक पुलिस रिमांड पर

पुलिस के अनुसार जांच के बाद गुरुवार को पांचों आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित भूरा उर्फ मुकेश व दुर्गाबाई को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को 14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। उनसे उनके साथियों आरोपित बबीता उर्फ संध्या, पवन व जसवंतसिंह के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Written by XT Correspondent