November 25, 2024

फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने पर मयूर हॉस्पिटल तथा एसएनजी हॉस्पिटल के प्रशासनिक कमरे किए सील।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
मयूर हॉस्पिटल तथा एसएनजी हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने पर नगर निगम द्वारा हॉस्पिटल के प्रशासनिक कमरे किए सील।
मयूर हॉस्पिटल रिंग रोड एवं एसएनजी हॉस्पिटल नाथ मंदिर रोड में फायर सेफ्टी के मापदंड अनुसार इंतजामों का अवलोकन किया गया निरीक्षण के दौरान मयूर हॉस्पिटल एवं एसएनजी हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं पाए जाने तथा फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने पर दोनों हॉस्पिटल के 3 – 3 प्रशासनिक कमरों को सील करने की कार्रवाई की गई और हॉस्पिटल प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में फायर सेफ्टी से संबंधित समस्त इंतजाम किए जाना एवं फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश देते हुए 3 दिन की समयावधि दी गई है अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
शहर के अस्पतालों मैं फायर के इंतजाम एवं फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा! प्रशासन ने शहर के
सभी हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के मापदंडों के अनुसार इंतजाम करने एवं इंतजाम करने और उसके बाद नियमानुसार फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट कराने के निर्देश सभी हॉस्पिटल को दिए हैं।

निगम कमिश्नर सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर अपर आयुक्त संदीप सोनी मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे ,फायर ऑफ़िसर, रविकांत मिश्रा द्वारा शहर के अस्पतालों में फायर सेफ्टी के निर्धारित मापदंड अनुसार अस्पतालों में किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया।

Written by XT Correspondent