एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
निशातपुरा थाना पुलिस ने सरकारी विभागों में किराए पर कार, जीप अटैच करवाने के नाम पर अच्छे मुनाफे का लालच देते हुए नई गाडि़यां हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गैंग के सदस्यों के खिलाफ निशातपुरा थाने में अभी तक धोखाधड़ी के छह केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 13 लग्जरी वाहन भी बरामद कर लिए हैं। उनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एसपी (उत्तर जोन) विजय खत्री ने बताया कि निशातपुरा इलाके में राजपाल राजपूत और विनोद मीना नाम के व्यक्ति ने एक ट्रैवल्स खोला था। वह नए निजी वाहन के मालिकों को बताते थे कि उनकी सरकारी विभागों में पहचान है। वे लोग सरकारी विभाग में टेंडर निकलने पर निजी वाहन किराए पर अटैच करवा देते हैं। बदले में प्रतिमाह अच्छा मुनाफा होता है। उनकी बातों पर विश्वास करते हुए लोग अपने नए वाहन राजपाल और विनोद को सौंप देते थे। राजपाल और विनोद वाहनों को हड़पकर गिरवी रखकर पैसा हजम कर जाते थे। गिरोह द्वारा की गई धोखाधड़ी के छह मामले पिछले डेढ़ माह में निशातपुरा थाने पहुंचे थे। इसके बाद से पुलिस टीम गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी।
इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर बायपास रोड पर एक ढाबे के सामने से गिरोह सरगना सबरी नगर भानपुर निवासी राजपाल राजपूत को हिरासत में ले लिया गया। फरार राजपाल पर 20 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था। धोखाधड़ी के इन मामलों में शिवनगर निवासी जितेंद्र नाथ और बैरसिया निवासी रोहित मीना को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। राजपाल से हुई सघन पूछताछ के बाद वायरलेस कालोनी भदभदा निवासी कृष्णा यादव, गुनगा निवासी रामस्वरूप मीना और न्यू जेल कालोनी निवासी मोहम्मद सोहेल को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार विनोद मीना की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उस पर 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया है। गिरोह के कब्जे से 13 वाहन बरामद किए जा चुके हैं। इनमें पांच बोलेरो और एक इनोवा शामिल है।