एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने तीन अलग-अलग मामलों में अपने आदेशों की अवहेलना पर मंगलवार को इंदौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया के खिलाफ यह जमानती वारंट जारी किया और इसके साथ ही, कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे पूछा कि उन पर 5,000 रुपये से अधिक रकम का जुर्माना क्यों न लगाया जाए?
उन्होंने कहा कि उन्हें यह आदेश भी दिया गया है कि वह आगामी 15 जनवरी को आयोग के सामने खुद हाजिर होकर अपना स्पष्टीकरण दें।
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके बेटे-बहू द्वारा दी जा रही कथित प्रताड़ना और दो अन्य मामलों में आयोग ने कपूरिया से रिपोर्ट तलब की थी लेकिन आयोग द्वारा कई बार स्मरण पत्र भेजे जाने के बावजूद उन्होंने न तो कोई रिपोर्ट सौंपी और न ही कोई जवाब दिया।