November 24, 2024

इंदौर के गवर्नमेंट महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू।

 

एक्सपोज़ टुडे।

हरियाणा के डाक्टर और स्टाफ एमवाय अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में प्रशिक्षण लेगा। इसके लिए एमजीएम मेडिकल कालेज व हरियाणा सरकार के बीच जल्द एमओयू होगा। बुधवार को इस संबंध में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव एमजीएम मेडिकल कालेज पहुंचे।

मंत्री यादव ने प्रदेश सरकार की दिव्यांगजन को दी जा रही राहत प्रक्रिया और अधिकारियों की जिम्मेदारियों के बंटवारे और विभागों की सक्रियता पर खुशी जाहिर की। इस तरह की व्यवस्था हरियाणा में भी लागू करने की मंशा जाहिर की। इस बैठक के दौरान एमवायएच के अधीक्षक डा. पीएस ठाकुर, डिप्टी सुपरिनटेंडेंट डा. डीके शर्मा, निश्चेतना विभाग प्रमुख डा. केके अरोरा, मनोरोग विभाग के डा. वीएस पाल, नाक, कान एवं गला रोग विभाग की डा. यामिनी गुप्ता, हड्डी रोग विभाग के प्रमुख आनंद अजमेरा, नेत्र रोग विभाग प्रमुख डा. विजय भाईसारे, सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की बैक, सिविल सर्जन संतोष वर्मा, डीएचओ संतोष सिसोदिया भी मौजूद थे। बैठक के बाद मंत्री ने एमवाय अस्पताल में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण विभाग का जायजा लिया।

Written by XT Correspondent