एक्सपोज़ टुडे।
पुलिस की संवेदनशीलता का चेहरा सामने आया है।रतलाम ज़िले में ड्यूटी पर जा रही महिला सूबेदार सोनू वाजपेयी को प्रताप नगर ब्रिज के यह एक वृद्ध दिखे ।वृद्ध ठेलागाड़ी को धक्का दे रहे थे ठेले पर उनकी वृद्ध पत्नी बैठी थी।सूबेदार वाजपेयी ने उनसे मदद करने के उद्देश्य से पूछा तो वृद्ध दंपति ने बताया उन्हें आंखो से दिखता नहीं है। वे असहाय है जिससे सब्जी का ठेला भी नही चल रहा 3 बच्चे है पर कोई देखभाल भी नहीं करता। सूबेदार सोनू वाजपेयी ने कहा मैं आपकी बेटी समान हूं मैं आपकी मदद करती हूँ।
इसके बाद सूबेदार वाजपेयी ने यातायात पुलिस कांस्टेबल राहुल शर्मा को साथ लिया और कहा किराना दुकान चलो और वहा से उन्होंने किराने का सामान लिया सामान लेकर वृद्ध दंपति को दिया।
महिला पुलिस अफ़सर की संवेदनशीलता देख वृद्ध दंपति की आँखों में आँसू आ गए। वृद्ध दंपति पुलिस को धन्यवाद देकर निकल गए।