एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर से पर्यटक हेलीकाप्टर की जाय राइड का आनंद लेकर पहुंच सकेंगे जल पर्यटन केंद्र हनुवंतिया। पहले चरण में जल पर्यटन केंद्र हनुवंतिया में 16 दिसंबर से हेलीकाप्टर की जाय राइड शुरू की जा रही है। इसके माध्यम से पर्यटक इंदिरा सागर के अथाह जलाशय और मनमोहन प्राकृतिक नजारों को निहार सकेंगे। इस रोमांचक राइड के लिए निजी एविएशन कंपनी को टेंट सिटी के निकट एक एकड़ जमीन हेलीपेड के लिए दी गई है। कलेक्टर और एविएशन डिपार्टमेंट से अनुमति भी कंपनी को मिल चुकी है। जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहां हेलीकाप्टर राइड शुरू करने की घोषणा की थी।
दूसरे चरण में इंदौर से सैलानी हेलीकाप्टर की जाय राइड का आनंद लेने आ सकेंगे।.
हनुवंतिया के अलावा सिंगाजी समाधि, थर्मल पावर परियोजना और इंदिरा सागर बांध को निहार सकेंगे। सैलानियों की मांग पर इंदौर से हनुवंतिया तक सफर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं हेलीकाप्टर से प्री वेडिंग सहित फोटो शूट के अवसर भी लोगों को मिल सकेंगे। पर्यटक को न्यूनतम शुल्क पर यह सुविधा मिलेंगी। अभी प्रति व्यक्ति राइड की दर तय नहीं की है। वैसे पांच हजार रुपये में पांच मिनट तक आकाश से हनुवंतिया के नजारों की सैर करवाई जाएगी। एक बार में छह लोग यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा पर्यटकों की मांग व आवश्यक संख्या पर इंदौर तक की उड़ान भी शुरू करने की योजना है। इस सौगात का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आनलाइन लोकापर्ण वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से करवाने की तैयारी है। अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है।
प्रशासन के मुताबिक़ सैलानियों को यह सुविधा भोपाल की एविएशन सर्विस प्रायवेट लिमिटेड देने जा रही है। इसकी सभी दस्तावेजी तैयारियां हो चुकी है। हेलीपेड का कार्य भी अंतिम दौर में है।