एक्सपोज़ टुडे।
मध्यप्रदेश में हुए दो अपराधिक मामलों में प्रदेश सरकार की सहमति से सीबीआई जांच शुरू हो गई है। पहला मामला देवास ज़िले के नेमावर का है यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की जघन्य हत्या कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री के अनुमोदन प्राप्त कर गृह विभाग, मप्र शासन द्वारा नेमावर में ५ व्यक्तियों की हत्या के पंजीबध अपराध (police station नेमावर में दर्ज FIR 132/21) की जाँच CBI से कराने की सिफ़ारिश पत्र के माध्यम से 29.12.21 को भारत सरकार को प्रेषित कर दी है।
इसी तरह दूसरा मामला थाना नरयावाली (ज़िला सागर) में पंजिबद्ग अपराध क्रमांक 305/2021 धारा 302, 342, 34 IPC की जाँच CBI से कराने सम्बन्धी राज्य सरकार द्वारा 1.10.21 को प्रेषित सिफ़ारिश के क्रम में भारत सरकार द्वारा सहमति प्रदान कर 9.12.21 को अधिसूचना जारी की गयी जिसके अनुक्रम में CBI जबलपुर द्वारा उक्त अपराध की जाँच प्रारम्भ कर दी गयी है॥