November 25, 2024

बुली बाई एप्प कांड में गिरफ़्तार हुए मध्य प्रदेश के सीहोर पढ़ने वाले स्टूडेंट को कॉलेज ने किया सस्पेंड।

एक्सपोज़ टुडे।

एक समुदाय विशेष की महिलाओं की नीलामी और दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण संबंध बनाने की कोशिश करने वाले बुली बाई एप के चर्चित मामले से मध्य प्रदेश सीहोर के एक इंजीनयरिंग कॉलेज के सेकंड असर में पढ़ने वाले छात्र का नाम इससे जुड़ गया है जिसकी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी की है। कनेक्शन जुड़ने के बाद कॉलेज छात्र को सस्पेंड कर दिया है। मध्य प्रदेश पुलिस से किसी भी दिल्ली पुलिस ने संपर्क कर मदद नहीं मांगी है। 

बताया जाता है कि सीहोर में वैल्लोर की वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट नीरज विश्नोई का नाम इस मामले में सामने आया है जो मूलतः असम के जोरहट का रहने वाला है। इस संबंध में सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने बताया है कि नीरज विश्नोई के बुली बाई एप से जुड़े होने की सूचना उन्हें दिल्ली पुलिस से अधिकृत रूप से नहीं मिली है। नीरज विश्नोई का नाम चर्चित मामले में आने के बाद उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया था तो उन्होंने बताया है कि नीरज ने ऑनलाइऩ प्रवेश लिया था। 
2020 में प्रवेश के बाद कॉलेज नहीं आया नीरज
कॉलेज प्रबंधन ने सीहोर पुलिस को बताया है कि नीरज ने 2020 में प्रवेश लिया था। इसके बाद कोविड 19 की पहली और दूसरी लहर की वजह से ऑफलाइन कॉलेज क्लास नहीं लगीं। इस कारण नीरज विश्नोई कभी कॉलेज नहीं आया। वह वीआईटी का इंजीनियरिंग का सेकंड ईयर का छात्र है। 

Written by XT Correspondent