बैतूल। आज बैतूल के रानीपुर इलाके में 4 घंटे में 2 इंच बारिश हुई। जिससे इलाके में बाढ़ आ गई है। बारिश से सीता कामथ, छुरी महकार गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। स्कूलों और पंचायत भवनों सहित घरों में पानी घुस गया है। छुरी पंचायत का पानी टैंकर भी बाढ़ में बह गया।