November 21, 2024

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का कारनामा पहले अनुमति दी फिर पलटी मार दी। क्रिश्चियन कॉलेज को बदनाम करने की साज़िश ।

एक्सपोज़ टुडे।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने एलएलबी की परीक्षा में पहले छात्रों को परीक्षा के अन्य सेंटर पर बैठने की लिखित अनुमति दी और उसके बाद खुद पलट गई। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग से जारी पत्र इस बात का खुलासा कर रहा है। पूरे मामले यूनिवर्सिटी की कार्य प्रणाली और परीक्षा नियंत्रक की भूमिका संदेह के घेरे में हैं। इस
पूरे मामले की शिकायत राज्यपाल मंगू भाई पटेल और राज्य शासन को की गई है। कमिश्नर हायर एजुकेशन ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

19 जनवरी से शुरू हुई एलएलबी की परीक्षा में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग से जारी पत्र 2022/209 के अनुसार एक एक परीक्षार्थी का सेंटर बदलने का आदेश जारी किया गया। इसके पीछे यूनिवर्सिटी द्वारा 13जनवरी को जारी किए गए कोविड-19 गाइड लाइन के निर्देश नंबर 13का हवाला दिया गया। जिसमें स्पष्ट कॉलेजों को निर्देश हैं की कोई छात्र आपके परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आता है भले ही वह आपके कॉलेज या सेंटर का छात्र नहीं है आप उसे परीक्षा में सम्मिलित कराने की व्यवस्था करें और यूनिवर्सिटी को सूचित कर उसकी कॉपी अलग से यूनिवर्सिटी मूल्यांकन केंद्र भेजें।

इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज नियमों का पालन करते हुए परीक्षा देने आए छात्रों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर यूनिवर्सिटी को सूचित किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा पूर्व में जारी की गई अनुमति का उल्लेख भी किया। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी ने छात्रों ले लिखित आवेदन लिया और परीक्षा में शामिल होने के मौखिक अनुमति देते हुए कहा की पूर्व के पत्र के मुताबिक़ हम अनुमति जारी कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद बचाव की मुद्रा में आकर कॉलेज को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया।

परीक्षा नियंत्रक की शिकायतें आ रही हैं
इंदौर यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक और परीक्षा विभाग द्वारा पहले छात्रों को परीक्षा का सेंटर बदलने की लिखित अनुमति देने और फिर पलटने की शिकायत है जाँच करा कर दोषी अधिकारी कर्मचारी पर शासन कार्रवाई करेगा।

संघमित्रा गौतम, प्रभारी आयुक्त उच्चशिक्षा विभाग

Written by XT Correspondent