सीहोर। इंदौर – भोपाल मार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि एक महिला लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना के बाद कार उफनते नाले में गिर गई थी। सभी लोग भोपाल के रहने वाले थे।
दरअसल सोमवार की सुबह 4 से 5 बजे के बीच जीवन मोटर्स नेक्सा भोपाल के कर्मचारी ट्रेनिंग के लिए मारुति सुजुकी S4 गाड़ी नंबर MP 04 CT 6812 से भोपाल से इंदौर जा रहे थे। इस दौरान ग्राम जताखेड़ा ज़िला सीहोर के पास की पुलिया पर दुर्घटना होने से उनकी गाड़ी नाले में गिर गई।
इस घटना में नसीम खान (ड्राइवर), संयोग प्रताप सिंह जादौन, अजय आचार्य एवं फरहान की मौत हो गई जबकि एक महिला तनिष्का तलरेजा पिल्लई लापता है। महिला की तलाश जारी है।