एक्सपोज़ टुडे।
होंडा कंपनी की गाड़ियाँ चुराने का शौक़ीन चोर, 10 एक्टीवा एवं 07 बाइक समेत 14 लाख की गाड़ियों समेत गिरफ़्तार। आरोपी पूर्व में होण्डा कंपनी में कार्य कर चुका था, जिस कारण वह होण्डा कंपनियों की गाड़ियो को ही बनाता था अपना निशाना। आरोपी मैरेज गार्डन एवं सुनसान स्थलो की रेकी कर अपनी मास्टर चाबी से देता था, चोरी की वारदातो को अंजाम और उन्हें कम दाम में अन्य लोगो को बेच देता था। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध इंदौर के विभिन्न थाने जिसमें हीरानगर, एरोड्रम, परदेशीपुरा, सिमरोल, बाणगंगा, चंदन नगर में डकैती की योजना, लूट, व चोरी एवं अन्य किस्म के गंभीर अपराध हैं पंजीबद्ध आरोपी शातिर बदमाश होकर पुलिस से बचने के लिये बार-बार बदल देता था अपना निवास स्थान।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा वाहन चोरी कर उसे सस्ते दाम में बेच देने वाले शातिर वाहन चोरी के 01 सरगना एवं सस्ते दामों पर चोरी के वाहनों को खरीदने वाले 05 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।*
इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये दिनांक 25/02/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी की एक्टीवा सस्ते दाम में बेचने की फिराक में खडा है, जो संदिग्ध लग रहा है, की सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। बाद थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान एवं उसके हुलिये से अवगत कराकर घटना स्थल पर रवाना किया गया। जहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा गया। गाड़ी के दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करते घबराकर कभी कुछ कभी कुछ जवाब देने लगे। उक्त वाहन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा उक्त एक्टीवा चोरी करना बताया गया। आरोपी को विधिवत पंचानो के समक्ष गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 एक्टीवा को विधिवत जप्त कर थाने लाया गया। आरोपी के पास से जप्त वाहन का मिलान करते थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 14/22 धारा 379, भादवि में चोरी होना पायी गयी है। आरोपी से उक्त घटना के अतरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अन्य जगहों से 16 वाहन चोरी करना कबूला है। जिन्हे विधिवत जप्त किया गया । *आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, उक्त वाहनो को वह सूनसान जगहो जिसमें मुख्य रूप से शादी पार्टी समारोह, देशी कलाली, वाईन शॉप, कनकेश्वरी मैदान से चोरी कर उसे कम दाम पर अन्य लोगो को बेच देता था।*
*गिरफ्तार मुख्य आरोपी का विवरण-*
अजय पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम खुराई कचहरी के सामने गली नम्बर 02 थाना मकरोनिया जिला सागर एंव 6 बी सुन्दुर नगर हाल मु. 66 शारदा नगर शिव मंदिर के सामने थाना हीरानगर जिला इन्दौर। इसके साथ ही आरोपी से चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले पांच अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है जिनसे भी पूछताछ की जा रही है।
*गिरफ्तार आरोपी से चोरी के जब्त वाहनो का विवरण-*
*1. MP-09 UY- 2262 एक्टीवा काले रंग की*
*2. MP-09 QL-8837 होण्डा ड्रीम युवा*
*3. MP-09 QY- 5781 होण्डा सी.बी. शाइन*
*4. MP-09 SV-8416 एक्टीवा सफेद रंग*
*5. MP-09 SU-1217 एक्टीवा सफेद रंग*
*6. MP-09 UK-8432 एक्टीवा ब्राउन रंग*
*7. MP-09 SR-9602 एक्टीवा सफेद रंग*
*8. MP-09 ST-5165 एक्टीवा सफेद रंग*
*9. MP-09 UH-3725 एक्टीवा ग्रे रंग*
*10. MP-09 NY-6157 होण्डा शाइन*
*11. MP-09 SV-5870 एक्टीवा सफेद रंग*
*12. MP-09 QU-6544 होण्डा शाइन ग्रे*
*13. MP-09 UA- 9522 एक्टीवा सफेद रंग*
*14. MP-09 SW-2218 एक्टीवा ग्रे रंग*
*15. MP-09 VB-5761 होण्डा शाइन*
*16. MP-09 VS-6261 होण्डा शाइन*
*17. MP-09 GF-6466 होण्डा शाइन*
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल टीम प्रभारी के रूप में कार्य करते हुये उप निरीक्षक शिवराज ठाकुर, सउनि. अंजू बख्शी, सउनि. शिवराज सिंह गुर्जर, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. बृजेश यदुवंशी, आर. विजय नेनावत, आर. अनिल जायसवाल, आर. रविपाल, आर. विशाल जादौन, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन, आर. इमरत यादव, आर. विजय सिंह गौर, आर. अनिल परमार, आर. जितेन्द्र सिंह परिहार, आर. अजब सिंह, आर. संतोष वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।