November 22, 2024

इंदौर से गिरफ़्तार हुआ करोड़ों के हुंडी कांड के मुख्य आरोपी का पिता। एसआईटी की बड़ी कार्रवाई।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर में ग्वालियर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए
करोड़ों रुपये के हुंडी के मुख्य आरोपित आशू उर्फ आशीष गुप्ता के पिता नत्थू लाल गुप्ता को गिरफ़्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडौतिया के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने की है।

एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि व्यापारियों के अनुरोध पर हुंडी कांड की जांच के लिए एएसपी(क्राइम) राजेश दंडौतिया के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। एसआइटी को रविवार को मुख्य आरोपित के पिता के संबंध में सटीक सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपित से हुंडी कांड के संबंध मं पूछताछ की जा रही है।

व्यापारियों को फर्जी हुंडी थमाकर करोड़ों की चपत लगाई-
नत्थू लाल गुप्ता की दाल बाजार में हुंडी की गद्दी है। मैनावली गली में रहते है। उनके साथ हुड़ी की दलाली उनका बेटा आशू उर्फ आशीष गुप्ता भी करने लगा। दालबाजार, नयाबाजार, लोहिया बाजार व सराफा बाजार के व्यापारियों ने आशू के माध्यम से करोडो रुपया हुंडी पर ब्याज पर लगा रखा था। पिछले कुछ समय की अशीष की लग्जरी लाइफ थी। दुबई, मुंबई व गोवा में सैर सपाटा करने के लिए जाता था। 28 जनवरी को आशू के अचानक गायब होने से खलबली मच गई। आशू के माध्यम से ब्याज पर पैसा चलाने वाले व्यापारी सकते में आ गए। दो फरवरी को व्यापारियों ने आशू, उसके पिता, नत्थू गुप्ता, पत्नी व नौकर के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी कुटकरण का मामला दर्ज कराया। पड़ताल पता चला कि व्यापारियों से पैसा लेकर जो हुंडी थमाईं थी, वह फर्जी थी। उसने ही दूसरे व्यापारी के नाम हुंडी लिखकर व्यापारियों का करोड़ों रुपया गटक लिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आशू को श्याम खाटू से गिरफ्तार कर लाई। आरोपित के पास केवल दो लाख रुपये बरामद कर लाई। आरोपित ने पुलिस की पकड़ में आने के बाद कबूल किया कि वह 41 करोड़ से अधिक की राशि क्रिकेट के मैच के सट्टे में हार चुके है। आरोपित ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले तीन नाम पुलिस को बताए। इनमें मोनू डबरा, दिलीप सिंधी व गुना का एक सटोरिया था। मोनू डबरा को छोड़कर दोनों सटोरियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस के मुताबिक़ वृद्ध नत्थूलाल गुप्ता भी धोखाधड़ी व फर्जीकुटकरण के मामले में नामजद है। अब इस मामले में आरोपित की पत्नी क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले मोनू गुप्ता व मुख्य आरोपित की पत्नी की तलाश है। एसएसपी अमित सांघी का दावा है कि शेष बचे आरोपित को पकड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आरोपित नत्थू गुप्ता से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपित आशू उसके नौकर व दो क्रिकेट के मैच के सटोरियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। करोड़ों के हुंडी कांड में शहर के व्यापारियों ने दो दिन पहले ही आंदोलन का एलान करते हुए 12 मार्च को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने की धमकी दी थी।

व्यापारी आरोपित को पकड़ने के साथ पैसा वापसी के लिए दवाब बना रहे हैं-
हुंडी कांड में व्यापारी के पुत्र हर्षित साहनी ने पिता को परेशानी में देखकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी आरोपित की गिरफ्तारी व पैसे की वापसी को लेकर आक्रोशित है। पुलिस नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पैसा वापसी के लिए कानूनी रास्ता तलाशने के लिए जिला अभियोजन अधिकारी से पुलिस व्यापारियों से संवाद करा चुकी है। कानून विशेषक्षों का कहना है कि पैसे की वापसी आरोपित की संपति को राजसात करने के पुलिस को कानूनी रूप से कोई अधिकार नही है।

Written by XT Correspondent