एक्सपोज़ टुडे।
धेनु मार्केट में नगर निगम का रिमूवल अमला पहुंचा। यहां नेहरू पार्क की बाउंड्री वॉल से लगी 17 अवैध गुमटियों को जेसीबी चलाकर तोड़ दिया गया। तोडफ़ोड़ करने से पहले सारी गुमटियां खाली करवा दी गई थीं, जो कि पार्क की नई बन रही बाउंड्री वॉल में बाधक बन रही थीं। अमले ने एक घंटे में सारी गुमटियों को ध्वस्त कर दिया।
निगम रिमूवल विभाग का अमला रीगल तिराहा के पास धेनु मार्केट की 17 अवैध गुमटियों को तोडऩे के लिए आज सुबह 7 बजे मौके पर पहुंचा। अमले में चार जेसीबी और 50 रिमूवल विभाग के कर्मचारी शामिल थे। नेहरू पार्क की बाउंड्री वॉल से लगी इन गुमटियों को तोडऩे की शुरुआत 7.30 बजे से की गई। दरअसल, आज तोडफ़ोड़ की कार्रवाई करने के पहले कल ही सारी गुमटियां खाली करवा ली गईं थीं। लोग अपना सामान निकालकर ले गए थे। गुमटियां आज तोडऩे को लेकर निगम ने नोटिस पहले ही थमा दिया था। गुमटियां खाली होने के बाद रिमूवल अमले ने सुबह उपायुक्त लता अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे के निर्देशन में जेसीबी चलाकर तोडफ़ोड़ की। सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई तोडफ़ोड़ लगातार एक घंटे तक जारी रही।
ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा मलबा
तोड़ी गई गुमटियों का मलबा उठाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भेजना शुरू किया गया। इधर, उपायुक्त अग्रवाल का कहना है कि जो 17 गुमटियां तोड़ी गई हैं, वे सभी अवैध थीं। नेहरू पार्क की बन रही नई बाउंड्री वॉल में इन गुमटियों के बाधित होने पर आज तोड़ दिया गया। गुमटियों का करीब 10 से 12 डंपर मलबा निकलेगा।