एक्सपोज़ टुडे।
दो तस्करों के पास से लाखों का मादक पदार्थ किया बरामद। ग्वालियर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना हजीरा क्षेत्रान्तर्गत बिरला नगर रेल्वे स्टेशन के पास दो संदिग्ध व्यक्ति ट्राली बैग के जरिए गांजे की तस्करी कर रहें हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चौकसे,भापुसे को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़वाने हेतु निर्देश किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया ने सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी हजीरा मनीष धाकड़ को आरपीएफ टीम से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान बिरला नगर रेल्वे स्टेशन पर जाकर देखा गया तो दो संदिग्ध व्यक्ति हाथ में ट्राली बैग लिये रेल्वे पटरी को पार कर बिरला नगर पुल की तरफ जाते दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को धरदबोचा, पूछताछ करने पर उन्होने अपने आप को सीतारपुरा व महौवा(उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताया। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक के ट्राली बैग में से गांजे के 05 पैकेट मिले तथा दूसरे के ट्राली बैग में से 04 पैकेट गांजे के मिले, तस्दकी उपरान्त मिले कुल 09 पैकेट्स में गांजा भरा हुआ पाया गया, तौल करने पर गांजे का बजन लगभग 24 किलो कीमत लगभग 04 लाख 80 हजार रूपये का जप्त किया गया। थाना हजीरा पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से गांजा विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों से गांजा लाने तथा बेचने के सबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना हजीरा में पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 19/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
*जप्त मशरूका:* कुल 24 किलो गांजा कीमती 04 लाख 80 हजार रूपये का जप्त।
*सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 मनीष धाकड़, उनि रवि सिंह, सउनि विश्वनाथ उपाध्याय, प्र.आर. हरी प्रताप चौहान, आर. लवकुश यादव, श्रीकृष्ण राठौर, सुरेन्द्र सिंह, हेमन्त सिंह, आरपीएफ की टीम- उप निरी. रविन्द्र सिंह, प्र.आर. अनिल कुमार सिंह, दीपेन्द्र सिंह, आर. शकील, राजकुमार तोमर की सराहनीय भूमिका रही।