November 24, 2024

एडिशनल एसपी क्राईम की टीम व थाने ने होस्टल मैदान में चल रहा आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे।

एडिशनल एसपी क्राईम की टीम व थाना पड़ाव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही । के के हॉस्टल के मैदान में आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए चार सटोरियों को पकड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पड़ाव के के.के. हॉस्टल, खेड़ापति कालोनी के पास कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। एसएसपी ग्वालियर ने एडिशनल एसपी क्राइम व शहर राजेश डण्डोतिया को निर्देश दिया। एडिशनल एसपी क्राइम व शहर राजेश डण्डोतिया शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा एडिशनल एसपी शहर (पश्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव की पुलिस टीम को सटोरियों को पकड़ने के लिए लगाया गया।

एडिशनल एसपी क्राइम के निर्देश पर डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर एवं डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा सीएसपी इन्दगरंज विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी पड़ाव निरी. विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान के.के. हॉस्टल, खेड़ापति कालोनी में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान कान्यकुब्ज हॉस्टल के मैदान में कुछ लोगों को मोबाइल एवं इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पर आईपीएल मैच पर हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए देखा। पुलिस टीम को देखकर सटोरियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस टीम को एक रजिस्टर, छः मोबाइल, एक लेपटॉप तथा 9700/-रूपये नगद व एक स्विफ्ट कार मिली। पकड़े गये सटोरियों द्वारा bel exch, Sbx 99 hub वेबसाईट के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने निर्देश पर क्राईम ब्रांच द्वारा विगत दिनों से लगातार आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है और इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Written by XT Correspondent