एक्सपोज़ टुडे।
2011 से फरार चल रहे ससुराल में छिपे ईनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को मुखबिर सूचना मिली कि थाना झांसीरोड़ के लूट के प्रकरण में फरार चल रहे ईनामी बदमाश ग्राम मझावा थाना कछाँवा जिला मिर्जापुर, उ.प्र. में छिपा हुआ है। सूचना पर से एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डौतिया को क्राईम ब्रांच एवं थाना झांसीरोड़ पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक करते हुए ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर और डीएसपी क्राइम विजय भदौरिया प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी झांसीरोड़ संजीव नयन शर्मा तथा थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच, थाना विश्वविद्यालय व झांसीरोड़ पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मझावा थाना कछाँवा जिला मिर्जापुर, उ.प्र. पर भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर उक्त फरार ईनामी बदमाश को धरदबोच लिया गया। पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देकर वहा महाराष्ट्र जाकर छिप गया था।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही ग्राम मझावा जिला मिर्जापुर, उ.प्र. स्थित अपनी ससुराल में रहने आया था। पकड़ा गया बदमाश थाना झांसीरोड़ के ट्रक लूट के प्रकरण में वर्ष 2011 से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित* किया गया था। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये फरारी ईनामी बदमाश को को ग्वालियर लाया गया।
ट्रक ड्रायवर द्वारा थाना झांसीरोड आकर रिपोर्ट की गई थी कि वह दिनांक 04.01.2011 नागपुर भण्डारा सनफ्लेक्स फैक्ट्री से 10 टन सरिया और तार लेकर फरीदाबाद के लिये चला था। दिनांक 07.01.2011 को ग्वालियर से निकलते समय विक्की फैक्ट्री के पास, विश्वकर्मा धर्मकांटे के पास, डबरा रोड़ पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे सिर पर कट्टा अड़ाकर मेरे ट्रक पर कब्जा कर लिया। फिर मुझे व मेरे क्लीनर को बांधकर ट्रक सहित अपने साथ ले गये। कुछ दूरी पर ट्रक का टायर पंचर होने पर उन्होने मुझे व मेरे क्लीनर को एक कमरे में कुछ दिन तक बंद रखा फिर हमें अंधेरे जंगल में छोड़ आये। जंगल में एक मंदिर पर उपस्थित लोगो की मदद से मोबाइल के जरिये मैने सारी घटना अपने मालिक को बताई। तब मैने थाना आकर रिपोर्ट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झांसीरोड़ पुलिस द्वारा जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध लूट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। थाना झांसीरोड़ पुलिस द्वारा उक्त घटना के शेष आरोपियो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।