November 22, 2024

पुलिस ने ज्वैलरी शॉप एवं एटीएम पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 07 शातिर बदमाशों को हथियार सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

पुलिस ने ज्वैलरी शॉप एवं एटीएम पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 07 शातिर बदमाशों को हथियार सहित किया गिरफ्तार। बदमाशों के पास से पुलिस टीम ने मारुति स्विफ्ट कार, बाइक , धारदार छुरी एवं 315 बोर के 02 कट्टे मय 02 जिन्दा राउण्ड के किये जप्त।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को मुखबिर सूचना मिली कि बालाजी मंदिर के पास खेत मे कुछ बदमाश हथियारबंद होकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में मौजूद हैं। जिस पर से एसएसपी श्री सांघी ने एडिशनल एसपी क्राइम व पूर्व राजेश डण्डोतिया को थाना मुरार एंव क्राइंम की संयुक्त टीम बनाकर उक्त बदमाशों की धरपकड़ करने का निर्देश दिया।

इस पर एडिशनल एसपी क्राइम श्री डण्डोतिया ने सीएसपी मुरार रत्नेश सिंह तोमर एंव डीएसपी क्राईम विजय भदौरिया के साथ टीम बनाते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार की दो टीमें बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। टीमों द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बालाजी मंदिर के पास जाकर देखा तो वहां खेत में 07 संदिग्ध लोग सफेद रंग की स्विफ्ट कार तथा एक मोटर सायकिल लिये बैठे थे जो कि आपस में बात कर रहे थे कि मुख्तार की सोने की दुकान पर डकैती डालेगे तथा वहीं पास के एटीएम को काट कर पैसे निकाल कर भाग जायेगे। पुलिस टीम को बदमाशो की योजना की जानकारी मिलने पर बदमाशों की घेराबदी की गई, पुलिस को देख कर बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया गया।

Written by XT Correspondent