November 24, 2024

क्राईम ब्रांच ने 05 हजार रूपये के फरारी ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर पुलिस ने 5 हज़ार के ईनामी बदमाश को पकडनें में सफलता हासिल की है।
एसएसपी ग्वालियर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना बहोड़ापुर के धारा 307 भादवि के अपराध में फरार शातिर इनामी बदमाश शिवपुरी लिंक रोड, टोयोटा कार शोरूम के पास देखा गया है। सूचना पर एसएसपी ने एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया एवं एडिशनल एसपी शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चौकसे,को क्राईम ब्रांच तथा थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर भेजकर फरारी इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए भेजा।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय भदौरिया तथा सीएसपी ग्वालियर प्रमोद शाक्य ने थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार की टीमबनाकर मुखबिर के बताये स्थान शिवपुरी लिंक रोड, टोयोटा कार शोरूम के पास क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम को भेजा गया। वहां पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, पुलिस टीम को देखकर उक्त संदेही द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन घेराबंदी कर सतर्क खड़ी हुई पुलिस टीम द्वारा उसे मौके पर ही धरदबोचा। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी द्वारा थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में प्लाट के विवाद पर से उसके साथियों के द्वारा गोली चलाने की बात स्वीकार की, उक्त प्रकरण में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिस टीम द्वारा आज गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तार पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। पकड़े गये आरोपी पर थाना बहोड़ापुर में हत्या, हत्या का प्रयास आदि के 04 प्रकरण पंजीबद्व हैं। उक्त प्रकरण का एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और घटना में प्रयुक्त हथियार फरार आरोपी के पास ही है।
फरियादी श्यामसुन्दर पालीबाल निवासी गांधी कालोनी मुरैना ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 25.08.2021 को मैं अपने दोस्तों के साथ नेहरू नगर, आनंद नगर चौराहा के पास स्थित अपने प्लाट को देखने के लिये आया था, उसकी समय एक व्यक्ति आया और बोला कि यह प्लाट मेरा है तुम इस पर मकान नहीं बना सकते उसने मुझे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और वह चला गया। कुछ देर बाद चार लोग आये और जान से मारने की नियम से मुझ पर कट्टे से फायर किये, जिस पर एक गोली प्लाट के पास रहने वाले रणधीर सिंह भदौरिया के बाजू में लगी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बहोड़ापुर में 04 ज्ञात आरोपी तथा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 620/21 धारा 307, 294, 506, 120बी, 34 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिय गया था।

Written by XT Correspondent