November 22, 2024

थाने में चप्पल चोरी की कर दी शिकायत, मेरी चप्पल चुरा कर मुझे फँसाया जा सकता है।

एक्सपोज़ टुडे।

चोरी, डकैती, नकबजनी के मामले सुने होंगे लेकिन उज्जैन के खाचरौद थाने में एक अनोखा चप्पल चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें फरियादी अपनी गुम हुई चप्पल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया और आवेदन में लिखा की अज्ञात चोर अगर मेरी चप्पल का अनुचित प्रयोग करे तो मैं जवाबदार नहीं रहूंगा। पुलिसकर्मी ने आवेदन देख खुद का सिर पकड़ लिया।

मामला उज्जैन जिले के ग्राम तारोद तहसील खाचरोद में रहने वाले किसान जितेंद्र बागरी की चप्पल चोरी का है। जितेंद्र ने चप्पल चोरी का एक शिकायती आवेदन थाने में दिया है। आवेदन में जितेंद्र ने लिखा कि मेरे घर से कोई मेरी चप्पल चोरी कर ले गया है। यदि अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी अन्य जगह चोरी कर उन चप्पलों को वहां डाल दिया तो उक्त मामले में मुझे फंसाया जा सकता है। इसलिए मेरी चप्पल चोरी का उक्त अज्ञात चोर द्वारा अनुचित प्रयोग किये जाने पर मैं जवाबदार नहीं रहूंगा । आवेदन में चोरी गई काले रंग की एक जोड़ी चप्पल की कंपनी का नाम और कीमत 180/- रुपये बताई गई है।

जितेंद्र ने बताया की चप्पल एक महीने पहले खरीदी थी। कल रात को उठा देखा तो घर के बाहर से चप्पल गायब थी। जिसके बाद ये सोच कर थाने में आवेदन दिया की कहीं चप्पल पहनकर किसी ने चोरी या अन्य घटना को अंजाम दिया तो नाम मेरे ऊपर आ जायेगा। मेरे घर के बाहर कटी हुई फसल भी रखी है, कहीं ये भी चोरी नही हो जाए। इसलिए पुलिस को आवेदन दिया है

Written by XT Correspondent