April 12, 2025

ईओडब्ल्यू ने पीएचई के क्लर्क को रिटायर्ड व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे।

उज्जैन ईओडब्ल्यू ने पीएचई मंदसौर के क्लर्क सैयद मुजीब रहमान सहायक ग्रेड 3 स्थापना एवं लेखा शाखा प्रभारी ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फरियादी प्रेम शंकर प्रधान निवासी शिवाजी पार्क कॉलोनी के रिटायरमेंट पश्चात प्राप्त होने वाले जीपीएफ जीआईएस और समर्पित अवकाश पेंशन की राशि के बदले ₹100000 की मांग की जा रही थी।मौक़े पर dsp अजय केथवास , निरीक्षक अनिल शुक्ला की टीम कार्यवाही कर रही है।

Written by XT Correspondent