November 22, 2024

पुलिस ने एक महिला व पुरूष स्मगलर को 10 लाख रूपये कीमत की स्मैक सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

पुलिस ने एक महिला व पुरूष स्मगलर को 10 लाख रूपये कीमत की स्मैक सहित किया गिरफ्तार। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत बड़ागांव हाईवे पुल के पास स्मैक बैचने की फिराक में एक महिला के साथ मोटर सायकिल लिये हुए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच तथा थाना मुरार की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देश किया गया।

*नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीना,भापुसे* एवं *उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) रत्नेश तोमर* व विजय भदौरिया* के निर्देश पर थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत बड़ागांव के पास एक मोटर सायकिल लिये एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसके साथ एक महिला भी थी, पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा महिला को मोटर सायकिल पर बैठाकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हे धरदबोच लिया गया। पकडे़ गये दोनों संदिग्ध महिला व पुरूष की बारी-बारी से तलाशी लेने पर पुरूष तस्कर के पेंट की बायीं जेब मे रखी *सफेद रंग की पालीथिन में तीन स्मैक की पुड़िया रखी हुई मिली जिनकी कुल मात्रा 45 ग्राम कीमती 04 लाख 50 हजार रूपये, 02 कीपेड मोबाइल, 300 रूपये नगद* तथा महिला पुलिस द्वारा महिला तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से मिले *पर्स में से 240 रूपये नगद, एक सुनहरे रंग का कीपेड मोबाइल, 04 स्मैक की पुड़िया रखी हुई मिली जिनकी कुल मात्रा 55 ग्राम कीमती 05 लाख 50 हजार रूपये* की जप्त की गई। इस प्रकार पकड़े गये महिला व पुरूष तस्कर के पास से पुलिस टीम ने *कुल 100 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 10 लाख रूपये, 03 कीपेड मोबाइल, 540 रूपये नगद, मोटर सायकिल* जप्त की। पकड़े गये पुरूष तस्कर से स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह मैनपुरी उ0प्र0 से स्मैक लाकर यहां बैचा करता था तथा महिला को साथ में रखने के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि महिला साथ में होने पर वह पुलिस चैकिंग से आसानी बच जाता था। पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मुरार में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Written by XT Correspondent