November 21, 2024

इंदौर लोकायुक्त ने 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए सीएमएचओ को किया ट्रैप।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर लोकायुक्त 40 हज़ार की रिश्वत लेते हुए सीएमएचओ को किया ट्रैप। लोकायुक्त कार्यालय में आवेदिका सविता झरबड़े स्टाफ़ नर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छेगाँव माखन ज़िला खंडवा ने शिकायत की ।
आवेदिका के अनुसार वह छेगाँव माखन ज़िला खंडवा में स्टाफ़ नर्स के पद पर पदस्त है वह पारिवारिक कारणो से अपना स्थानांतरण ज़िला अस्पताल खंडवा चाहती थी जिसके लिए वह डी॰एस॰ चौहान सीएमएचओ मुख्य चिकित्सा ऐवम स्वास्थ्य अधिकारी ज़िला खंडवा से मिली तो उनके द्वारा उससे ट्रांसफ़र के ऐवज में रुपये 40000 की माँग की गई जिसकी शिकायत अवेदिका द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में आकर की गई बातचीत के दौरान 35000 हजार में लेनदेन तय हुआ आज दिनांक 9. मई .2022 को डी॰एस॰ चौहान सीएमएचओ को उनके निवास में 10000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ ट्रैप किया गया भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

Written by XT Correspondent