November 22, 2024

इंदौर कलेक्टर ने की गुंडागर्दी करने वालों पर सख़्ती, एफआईआर दर्ज करवाने के साथ दुकानों के लाइसेंस भी 7 दिन के लिए कर दिए सस्पेंड।

एक्सपोज़ टुडे।

कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह ने एमजी रोड थाना क्षेत्र में टेंट व्यवसाई के साथ गुंडागर्दी करने वालों पर सख़्त कार्रवाई कर दी है। जनता टेंट हाउस के संचालक पप्पू भाई के कई सालों से जेल रोड क्षेत्र में स्थित चावला मार्किट में 6 गोडाउन है , पिछले दिनों विजय भांग घोटा के विशाल जायसवाल ने इस मार्किट को खरीद लिया और उसमें मौजूद दुकानों/गोडाउन्स को अपने गुंडों के बल पर खाली करवाने लगा . जनता टेंट हाउस को भी धमकी दी गई कि गोडाउन्स खाली कर दो , टेंट संचालक ने कहा कि 50 साल से वे यहाँ गोडाउन्स में अपना सामान रख रहे है और एकदम सारा सामान कैसे खाली कर सकते है , लेकिन धमकी देने के बाद 6 मई की आधी रात के बाद विशाल जायसवाल ने अपने गुंडो के बल पर जनता टेंट हाउस के आधा दर्जन गोडाउन में रखा सामान बाहर फिंकवा दिया और आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया . इस मामले में जब टेंट व्यवसाई ने थाने पर रिपोर्ट लिखवाना चाही तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तब टेंट व्यवसाई ने कलेक्टर मनीष सिंह से गुहार की , जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर विशाल जायसवाल के खिलाफ FIR तो दर्ज हुई साथ ही उससे जुड़ी भांग घोटा दुकानों की भी जांच आबकारी अमले से करवाई , नतीजतन इस जांच मे विशाल जायसवाल से जुड़ी भांग घोटा दुकानों में कई तरह की अनियमितताएं मिली . इन दुकानों के लाइसेंस मोहम्मद मुजाहिद के नाम से लिए गए थे . नतीजतन कलेक्टर ने आदेश जारी कर 7 दिन के लिए भांग घोटा की दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए . काछी मोहल्ला , पलासिया, भोई मोहल्ला, मालवा मिल, छावनी, बालदा कॉलोनी क्षेत्र की 11 दुकान के लाइसेंस हफ्ते भर के लिए निलम्बित कर दिए .

Written by XT Correspondent