November 22, 2024

इंदौर के स्मगलर को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा,गाड़ी में बना रखी थी ख़ुफ़िया ट्रे। पुलिस भी रह गई दंग।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर के स्मगलर को ग्वालियर क्राइम ब्रांच लाखों के नशे के साथ पकड़ा।गाड़ी की तलाशी ली तो क्राइम ब्रांच भी रह गई दंग। आरोपी ने उज्जैन पासिंग गाड़ी MP13 GB 1862में एक ख़ुफ़िया ट्रे लगा रखी थी जिससे किसी को अंदेशा भी नहीं होता की ख़ाली में नीचे बनी ख़ुफ़िया ट्रे में नशा रख कर स्मगलिंग की जा रही है।

ग्वालियर एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को मुखबिर से सूचना मिली की शिवपुरी की तरफ से आ रहे एक सफेद रंग के लोडिंग वाहन में गांजे की तस्करी की जा रही है। क्राईम ब्रांच की टीम से मुखबिर सूचना की तस्दीक कर संदिग्ध गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर* से समन्वय स्थापित करते हुए शिवपुरी से आ रहे लोडिंग वाहन को पकड़ने के लिये क्राईम ब्रांच के अलावा थाना मोहना, घाटीगांव पुलिस को भी वाहन चैकिंग के लिए लगाया गया।


क्राईम ब्रांच टीम द्वारा थाना प्रभारी घाटीगांव उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर से समन्वय करते हुए संयुक्त रूप से बसौटा तिराहा हाईवे पर वाहन चैकिंग प्रारम्भ की गई। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग की लोडिंग वाहन शिवपुरी की तरफ से आती दिखी, लोडिंग चालक द्वारा पुलिस चैकिंग को देखकर अपने वाहन को वापस लौटाने का प्रयास किया गया, लेकिन चैकिंग कर रहे पुलिस जवानों द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में लोडिंग वाहन चालक द्वारा स्वयं को इन्दौर का रहने वाला बताया। लोडिंग वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे लाल रंग की दरी से ढकी हुई दो प्लास्टिक की बोरी मिली, जिन्हे खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर गांजा भरा हुआ था, तौल करने पर एक प्लास्टिक की बोरी में 30 किलो 500 ग्राम तथा दूसरी बोरी में 19 किलो 500 ग्राम गांजा पाया गया। दोनों बोरियों में कुल 50 किलोग्राम गांजा कीमती 05 लाख रूपये का विधिवत् जप्त किया गया। गांजे के संबंध में पूछने पर पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह उक्त गांजा नागपुर से इन्दौर होते हुए फरीदाबाद(दिल्ली) लेकर जा रहा था। पकड़े गये तस्कर के विरूद्ध थाना घाटीगांव में अप.क्र. 52/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर से गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Written by XT Correspondent