November 24, 2024

नेमावर हत्याकांड, सीबीआई ने की 3 लोगों पर एफ़आइआर दर्ज।

एक्सपोज़ टुडे।

मध्यप्रदेश के देवास ज़िले के नेमावर में हुए हत्याकांड के मामले में सीबीआई ने 3 लोगों पर नामज़द एफ़आइआर दर्ज कर ली है।
जिले के नेमावर में 17 मई 2021 को भारती कास्डे ने अपनी बहन रूपाली उम्र 21 वर्ष, ममता उम्र 45 वर्ष, दिव्या उम्र 14 वर्ष, पूजा उम्र 15 वर्ष और पवन उम्र 14 वर्ष के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। 27 मई 2021 को इस मामले में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने 30 जून 2021 को मनोज कोरकू को गिरफ्तार किया। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
नेमावर के खेत में इन सभी के शव मिले थे। जिस खेत में पांच शव (1 महिला, 3 युवती और 1 युवक) मिले थे वो लोग 13 मई से ही लापता थे. पुलिस लगातार इन लोगों को ढूंढ रही थी जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेत से इनका शव बरामद किया था. पांचों शव को खेत में बने 10 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया गया था.

मध्य प्रदेश पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इस हत्याकांड की वजह मृतका रुपाली के एक इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट को बताया था. पुलिस की दलील थी कि रुपाली और प्रमुख आरोपी सुरेंद्र के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन जब सुरेंद्र की शादी किसी और लड़की से तय हो गई तो रुपाली उससे नाराज़ हो गई. उसने सुरेंद्र की मंगेतर की फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दी जो इलाके में वायरल हो गई.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेन्द्र को यह पता चला तो वो गुस्से से भर गया और उसने रुपाली को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और एक एक करके उसने रुपाली समेत उसके परिवार के पांच लोगों को मार डाला.

Written by XT Correspondent