एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर आईडीए (इंदौर विकास प्राधिकरण) की हाई राइज़ बिल्डिंग आनंद वन फ़ेस 2 के आर्किटेक्ट मेहता एवं एसोसिएट्स और हितेंद्र मेहता को मिला IBC नेशनल अवार्ड। पहला अवार्ड रेजिडेंशियल कैटेगरी में इंदौर विकास प्राधिकरण की आनंद वन २ परियोजना के लिए दिया गया और दूसरा अवार्ड रिक्रिएशन कैटेगरी में इंदौर नगर निगम की इंदौर जू की मास्टर प्लानिंग एवं प्रोजेक्ट के लिए दिया गया।
नई दिल्ली में एनएमडीसी कन्वेंशन सेंटर में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के दो दिवसीय 25 वे वार्षिक अधिवेशन में देश भर के चुनिंदा प्रोजेक्ट्स और उन्हें प्लान और संपादित करने वाली संस्थाओं को अवार्ड दिया गया। इन प्रोजेक्ट्स का चयन देश भर से आए हुए सैकड़ों प्रोजैक्ट्स में से IBC द्वारा गठीत एक हाई पावर ज्यूरी द्वारा किया गया।
मध्य प्रदेश की जानी मानी कंसल्टेंसी फर्म मेहता एवं एसोसिएट्स को दो प्रोजेक्ट्स के लिए अवार्ड प्रदान किया गया। पहला अवार्ड रेजिडेंशियल कैटेगरी में इंदौर विकास प्राधिकरण की आनंद वन २ परियोजना के लिए दिया गया और दूसरा अवार्ड रिक्रिएशन कैटेगरी में इंदौर नगर निगम की इंदौर जू की मास्टर प्लानिंग एवं प्रोजेक्ट के लिए दिया गया।
इस अवसर पर मेहता एवं एसोसिएट्स के श्री हितेंद्र मेहता को भारतीय कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए IBC प्रेसिडेंशियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि कौशल किशोर , राज्य मंत्री , शहरी विकास मंत्रालय , भारत सरकार थे। इस दो दिवसीय अधिवेशन में शहरी विकास मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी, एनबीसीसी, MES, रेलवे एवं पूरे देश के विभिन्न राज्यों के पीडब्ल्यूडी, हाउसिंग बोर्ड, डेवलपमेंट अथॉरिटी , म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और अन्य विभाग, कंसल्टेंट, बिल्डर्स इत्यादि रहे है।