September 23, 2024

11 ई मेल और पुलिस कंट्रोल रूम पर आए कॉल से मच गया हडकंप। पुलिस कमिश्नर ने दिए ई मेल करने वाले को तलाश कर तत्काल गिरफ़्तार करने के आदेश।

एक्सपोज़ टुडे।

एक ई मेल ने भोपाल पुलिस के उड़ा दिए होश। पूरा पुलिस फ़ोर्स परेशान हो गया। ई मेल आया जिसमें लिखा था भोपाल की 11 शिक्षण संस्थाओं में बम लगा दिए गए है। सूचना मिलते ही पुलिस आई अलर्ट मोड में। दरअसल सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फ़ोन से और 11 शिक्षण संस्थाओं को ई मेल के माध्यम से उनकी बिल्डिंग में बम रखे होने की सूचना मिली। पुलिस हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से 5 बम निरोधक दस्ते रवाना किए गए। पुलिस ने बारीकी से हर जगह की जांच कराई लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला।सूचना पूरी तरह झूठी निकली। इस पर पुलिस ने राहत की साँस ली ।लेकिन पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउसकर ने इस तरह की झूठी सूचना देने वालों की तत्काल तलाश कर गिरफ़्तार करने के निर्देश दिए।

Written by XT Correspondent