September 23, 2024

कलेक्टर ने की आबकारी विभाग के दो अफसरों पर कार्रवाई, एस सस्पेंड, दूसरा ऑफिस अटैच।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने लापरवाही बरतने वाले दोआबकारी अफ़सरों पर कार्रवाई की है। कलेक्टर सिंह ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी के वर्मा को पलासिया वृत से हटाकर आबकारी कार्यालय में अटैच किया और साथ में आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह को निलंबित करते हुए कंट्रोल रूम में अटैच कर दिया । पिछले दिनों फोर फॉक्स बार के मामले में कार्यवाही की थी और एक को रासुका में भी निरुद्ध किया था . अब उसी मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जो लापरवाही बरती उसके चलते दो पर गाकिज गिरी है . आबकारी विभाग को भी स्पष्ट निर्देश दिए की रात 11:30 बजे के बाद किसी भी बार और होटल में शराब नही परोसी जाए और तय नियमो के तहत बार बंद हो जाएं. इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए क्योंकि लाइसेंस शर्तों में भी यही समय नियत है . उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कलेक्टर ने कई बारो की जांच कराई और कई देर रात तक खुले मिले और उनके लाइसेंस भी निलंबित किए गए . इंदौर में कई बार रात 1:30 से 2:00 बजे तक चलते पाए गए हैं . कलेक्टर ने बारो में तैनात किए जाने वाले गार्ड और बाउंसर के चरित्र सत्यापन करवाने के भी निर्देश दिए ताकि असामाजिक तत्वों का प्रवेश ना हो सके।

Written by XT Correspondent