डॉ हिमांशु जोशी,एक्सपोज़ टुडे।
मध्य प्रदेश सरकार में मुफ़्त अनाज वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इंदौर में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग के नाम से मुफ़्त का अनाज निकल रहा है जबकि श्री गर्ग न इस श्रेणी में आते हैं न कभी उन्होंने यह अनाज लिया है।श्री गर्ग ने ट्विटर पर इस संबंध में ट्विट कर आपत्ति जताई है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्विट किया है और सरकार को घेरा है।
वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग को एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें यह बताया गया की आपने सरकार से मुफ़्त अनाज लिया है।गेहूं, चावल,शक्कर, केरोसीन मिलता है। इसमें आपने गेहूं 4 किलो और चावल 6किलो प्राप्त किए हैं। अनाज प्राप्त न हुआ हो तो सीएम हैल्प लाइन 181 नंबर पर कॉल करें। श्री गर्ग ने सोशल मीडिया पर लिखा है की मैंने न अनाज लिया न मुझे अनाज मिला यह फ़र्ज़ी है।