September 23, 2024

डीजीपी रात एक बजे पहुंचे थाने, दूसरे दिन शहर के 7 टीआई हटाए दिए गए।

एक्सपोज़ टुडे।
मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर कुमार सक्‍सेना ने देर रात थाने को औचक निरीक्षण किया और दूसरे दिन शहर के 7 टीआई हटा दिए गए।
भोपाल संभाग के राजगढ़ ज़िले के नरसिंहग़ढ थाने पर  डीजीपी सुधीर कुमार सक्‍सेना रात एक बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद दूसरे दिन सात थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। जबकि नरसिंहग़ढ थाने के टीआइ रविंद्र चावरिया को निरीक्षण के बाद हटा दिया था। अवधेश प्रताप सिंह तोमर को नरसिंहग़ढ थाना प्रभारी बनाया है। एक साथ ब़डी संख्या में थाना प्रभारियों को इधर से उधर करने के चलते पुलिस महकमे में ह़डकंप मचा हुआ है।
 
बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात एक बजे पुलिस महानिदेशशक सुधीर कुमार सक्‍सेना अचानक नरसिंहग़ढ थाने में जा पहुंचे थे। वहां पर पाई गई कमियां, रिकार्ड संधारण ठीक से नहीं होने व अन्य खामियों के चलते उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद नरसिंहगढ के टीआइ को गुरूवार को हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को सात थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। जिसमें भोजपुर के थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर को नरसिंहग़ढ थाने की कमान सौंपी है।
इन थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर
जो फेरबदल किया है उसके तहत भोजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह तोमर को अब नरसिंहगढ का थाना प्रभारी बनाया है। प्रकाश पटेल जिविशा प्रभारी राजग़ढ को थाना प्रभारी खिलचीपुर पदस्थ किया है। जीरापुर थाना प्रभारी प्रभात गौ़ड को खिलचीपुर थाने की कमना सौंपी है। ब्यावरा देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी को खुजनेर थाना प्रभारी बनाया है। सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी को थाना प्रभारी देहात ब्यावरा पदस्थ किया है। खुजनेर थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया को थाना प्रभारी सुठालिया पदस्थ किया है एवं खिलचीपुर थाना प्रभारी मुकेश गौ़ड को जीरापुर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया है।
Written by XT Correspondent