एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर पुलिस ने ‘‘सायबर काईम अवेयनेस’’* प्रोग्राम के तहत रागनी फाउण्डेशन द्वारा *‘‘आईआईटीटीएम कॉलेज’’* में सायबर क्राईम अवेयरनेस विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान में अध्ययनरत 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस सेमीनार का प्रारंभ अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डौतिया द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया। जिसमें सेमीनार में उपस्थित सभी कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध से जुडी विभिन्न केस स्टडी से अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान में पुलिस के पास आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया। जिसमें उनके द्वारा मुख्यतः सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेन्टर में माध्यम से फ्रॉड लॉटरी फ्रॉड, सेक्सटार्सन से संबंधित क्राईम आदि के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया। सेमीनार में उपस्थित ग्वालियर सायबर सेल प्रभारी उनि0 रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा फायनेंशियल फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, जॉव फ्रॉड, मेट्रोमोनियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, स्टॉकिंग, बुलिंग, रेनसमवेयर, मालवेयर आदि के संबंध में व्याख्यान दिया गया। सायबर काईम अवेयरनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये इन प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।
*इस सेमीनार में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध के साथ-साथ प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक रजनी सिंह रघुवंशी, प्र0आर0 के0पी0एस0 यादव तथा आईआईटीटीएम कॉलेज के डायरेक्टर आलोक शर्मा, कॉआर्डिनेटर कामाक्षी माहेश्वरी, रागनी फाउण्डेशन की अध्यक्ष दीपा दीक्षित, कोआर्डिनेटर श्री सनाउल्ला खॉन सहित 60 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।*